
*बाबा महाकाल के भक्तों के साथ बाबा साहेब के अनुयायियों को मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात,,,,*
*अंबेडकर जंयति कि पूर्व संध्या पर उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने अंबेडकर नगर (महू) से हरी झण्डी दिखाकर किया नई एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना,,,,,*
🎯 *त्रिलोक न्यूज चैनल,,,,,*
🎯 *उज्जैन,,,,,,*
बाबा महाकाल के भक्तों के साथ भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायों को मिली अंबेडकर नगर – नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात। भारत रतन बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जंयति की पूर्व संध्या पर अंबेडकर नगर में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा नई ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेष के पर्यटन/दर्शनीय स्थलों को बढ़ावा देने एवं यात्री सुविधाओं तथा सुगम आवगमन के उद्देश्य को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया के प्रयास से रेलवे द्वारा नियमित रेल सेवा के रूप में ट्रेन नंबर 20155/20156 डाॅ. अम्बेडकर नगर – नई दिल्ली – डाॅ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का नियमित संचालन भारतीय संविधान निर्मात बाबासाहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंति के अवसर पर नई दिल्ली से उनकी जन्मस्थली ‘महू’ शहर के डाॅ. अम्बेडकर नगर रेलवे स्टेषन के मध्य किया जायेगा। इस तारतम्य में रविवार को कोटा से ट्रेन नं. 02055 तथा डाॅ. अम्बेडकर नगर से 09355 डाॅ. अम्बेडकर नगर कोटा स्पेषल ट्रेन का भी शुभारम्भ कोटा से लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला , वीडियों काॅन्फेंस के माध्यम से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केन्द्रीय रेल, सूचना प्रसारण, इलेक्ट्राॅनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अष्विनी वैष्णव तथा महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर आन लाईन माध्यम से जुडे तथा उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया एवं राज्य सभा सांसद कविता पाटीदार, क्षेत्रिय विधायक उषा ठाकुर द्वारा अम्बेडकर नगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों सहित स्थानीय जनसमूहों बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
नई एक्सप्रेस ट्रेन के विषय में उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने सूरज मेहता न्यूज चैनल को बताया कि विगत वर्षो से महाकाल लोक बनने के बाद से ही उज्जैन बाबा महाकाल के भक्तों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। इसको देखते हुए हमने आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं रेल मंत्री जी से मांग की थी जिससे आज बाबा साहेब की जयंति पर माननीय प्रधानमंत्री जी एवं रेल मंत्री जी ने पूरा किया हैं। मैं क्षेत्रीय जनता एवं बाबा महाकाल के भक्तों एवं बाबा साहेब के अनुयायियों की ओर से मैं सभी का आभार मानता हूॅं, इस ट्रेन के द्वारा डाॅ. अंबेडकर नगर (महू), इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, भरतपुर और मथुरा के साथ दिल्ली के यात्रियों को इस ट्रेन का लाभ होगा।