
*एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा*
*दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारियों ने भी डा .अम्बेडकर को किया नमन*
खण्डवा – संविधान निर्माता भारत रत्न डा . भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर अम्बेडकर चौराहे पर स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर विभिन्न दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण करके उन्हें नतमस्तक होकर नमन किया । इस अवसर पर मध्यप्रदेश विकलांग मंच, दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच, दिव्यांग गति शक्ती सेवा समिती तथा प्रगति दिव्यांग सेवा समिती के पदाधिकारी क्रमश : आनंद मालाकार, आर. जी. सोनी, विजय बिल्लौरे,रवीन्द्र चौहान एवं अखिलेश गूजर, मांगी लाल नागर, मदन चौधरी, पुष्पक दास बैरागी, मनीषा बेताल, प्रतिभा धुर्वे, दिलीप मोहे एवं अनेक दिव्यांगजन उपस्थित थे