ताज़ा ख़बरें

*दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारियों ने भी डा .अम्बेडकर को किया नमन*

*खास खबर*

*एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा*
*दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारियों ने भी डा .अम्बेडकर को किया नमन*
खण्डवा – संविधान निर्माता भारत रत्न डा . भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर अम्बेडकर चौराहे पर स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर विभिन्न दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण करके उन्हें नतमस्तक होकर नमन किया । इस अवसर पर मध्यप्रदेश विकलांग मंच, दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच, दिव्यांग गति शक्ती सेवा समिती तथा प्रगति दिव्यांग सेवा समिती के पदाधिकारी क्रमश : आनंद मालाकार, आर. जी. सोनी, विजय बिल्लौरे,रवीन्द्र चौहान एवं अखिलेश गूजर, मांगी लाल नागर, मदन चौधरी, पुष्पक दास बैरागी, मनीषा बेताल, प्रतिभा धुर्वे, दिलीप मोहे एवं अनेक दिव्यांगजन उपस्थित थे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!