
वृजेश कुमार रिपोर्टर सोनभद्र
विण्ढमगज स्थानीय थाना क्षेत्र के नव युवक समिति वासिन द्वारा सविधान निर्माणता डा भीम राव अम्बेडकर की जयंती बहुत धूम धाम से मनाया साथ ही पुष्प से श्रद्धांजलि दी समिति के अध्यक्ष राकेश भारती ने बताया की बाबा साहेब द्वारा रचित सविधान से विश्व मे भारत की ख्याति दिलाया समिति के सरक्षक राकेश यादव ने बताया की बाबा साहेब ने करके दिखया की अगर आपकी सोच एवं निष्ठा ये हो बीना साधन के भी ज्ञान लेकर विश्व की सबसे लचीला संविधान निर्माण करते सकते है साथ ही युवाओं से आग्रह किया की बाबा साहेब द्वारा दिया गया अधिकार को समझें और अपने जीवन मे उपयोग करें साथ ही समाज के लोगो से आग्रह किए की बाबा साहेब को एक जाति के महा पुरुष न समझें वो पुरे भारतीय समाज के महापुरुष है और हर लोगो उसके किए गए कार्य को को स्मरण करें साथ ही बाबा साहेब जो जन्मदिन को सभी समाज मिल कर मनाये इस मौके पर अनिल भारती श्रवण भारती सुरेश यादव संतोष यादव आदि ग्रामीणों बाबा साहेब को फोटो पर पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब को याद किए