कटनीमध्यप्रदेश

*पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर जुहला चौकी प्रभारी ने यातायात के नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों पर की सड़क जांच करवाई काटे गए 21 चालान ₹10,700 की राशि किए वसूल* 

*पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर जुहला चौकी प्रभारी ने यातायात के नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों पर की सड़क जांच करवाई काटे गए 21 चालान ₹10,700 की राशि किए वसूल* 

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

 

 *कटनी* : पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश अनुसार विशेष अभियान के तहत जुहला चौकी प्रभारी ने यातायात के नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों पर की सड़क जांच करवाई काटे गए 21 चालान ₹10,700 की राशि किए वसूल…

 

जुहला चौकी प्रभारी मोनिका खडसे द्वारा बताया गया कि पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश अनुसार विशेष अभियान के तहत सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईवे मार्ग की और से गुजरने वाले वाहनो के दस्तावेजो की जांच व यातायात के नियमों के विरुद्ध चला रहे वाहन मालिकों पर की गईं सघन जाँच कार्यवाही, आज दिनांक 13 अप्रैल दिन रविवार को 21 वाहनों मालिकों के विरुद्ध चालान काटे गए, जिसमें बिना बीमा फिटनेस, क्षमता से अधिक ई-रिक्शा वाहन में यात्रियों को बैठा कर चला रहे चालक और वही बिना नंबर प्लेट,हेलमेट,लाइसेंस, प्रदुषण के चला रहे वाहनो को रोककर, वाहन मालिक व चालको के विरुद्ध मौके पर यातायात के नियमों को ना पालन करते पाए जाने पर और वाहन से सम्बंधित दस्तावेज पूर्ण ना होने पर सघन जांच कार्यवाही की गईं और लगभग 21 वाहन मालिकों के कटे चलान और लगभग ₹10,700 रूपये की राशि किये वसूल।

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!