
मुजफ्फरनगर। जनपद में सडक दुर्घटनाएं रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक हो रहे सडक हादसों ने सभी को दहलाकर रख दिया है। तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर लालूखेडी के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाईक सवार दो युवकों को बुरी तरह से कुचल दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर समेत फरार हो गया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को इस सम्बन्ध में सूचना दी, तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया और वे आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भिजवा दिया है तथा फरार ट्रैक्टर चालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार शामली के मौहल्ला शांतिनगर निवासी दो दोस्त 21 वर्षीय तुषार पुत्र अमित और 20 वर्षीय तुषार सिंह पुत्र मनोज बाईक पर सवार होकर किसी कार्य से मुजफ्फरनगर आ रहे थे। बताया जाता है कि आज प्रात: के समय जब उनकी बाईक तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित गांव लालूखेडी के समीप पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार तरीके से टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सडक पर तेजी के साथ गिरे और बुरी तरह से लहूलुहान हो गये। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया, जबकि घायल दोनों युवक मौके पर ही काफी देर तक तडपते रहे। आते-जाते राहगीरों ने इस सम्बन्ध में तितावी पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान अवस्था में पडे दोनों युवकों को अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों युवकों की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त कर उनके परिवारजनों को इस दुखद घटना से अवगत कराया तो परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया और वे रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में दोनों दोस्तों के शवों को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिये भिजवा दिया है तथा फरार ट्रैक्टर चालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार हुए ट्रैक्टर चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।