
ठाणे फेरीवाला (उपजीविका सरंक्षण और पथ अधिनियम ) अधिनियम २०१४ अंतर्गत महाराष्ट्र फेरीवाला (उपजीविका सरंक्षण व पथ बिक्री अधिनियम) नियम २०१६ के अनुसार ठाणे महापालिका समिती के फेरीवाले सदस्य चुनाव ११ अप्रैल २०२५ को होने वाले थे। जिसका तीव्र विरोध धड़के बाज युवा प्रतिष्ठान द्वारा फेरीवाले चुनाव रद्द करने की मांग लेकर थाने महानगर पालिका के सामने ठिया आंदोलन किया गया था और 11 अप्रैल को पैदल मार्च महानगर पालिका मोर्चा की घोषणा की गई थी मुंब्रा के राजीव गांधी मार्केट फेरीवाला संघटन द्वारा हाय कोर्ट में भी केस किया गया था धड़के बाज युवा प्रतिष्ठान के अमोल केन्द्रे,दीपक भालेराव अश्विनी केन्द्रे RTi कार्यकर्ता अरविंद कोठारी ,अनिल मौर्या अभय दुबे कारण जैसवाल,मोहन आदि थाने के सभी फेरीवालों की बातों को टीएमसी आयुक्त सौरव राव ने बड़ी गंभीरता से ली और उनकी परेशानी को समझा | थाने,कलवा, मुंब्रा,दिवा के सभी फेरीवालों का सर्वे कर वैध फेरीवालोंको लायसेंस दिया जायेगा ऐसी उम्मीद फेरीवालो ने मनपा आयुक्त से जाताई.