उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुजफ्फरनगर जिला विधिक सचिव के गनर के रूप मे तैनात था सिपाही रूपेन्द्र सिंह

मुजफ्फरनगर जिला विधिक सचिव के गनर के रूप मे तैनात था सिपाही रूपेन्द्र सिंह

अवगत कराना है कि आज दिनांक 06.04.2025 को समय करीब 21.10 बजे थाना सिविल लाईन पुलिस को रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर से करीब 300 मीटर की दूरी सहारनपुर की तरफ, रेलवे ट्रैक के पास 01 आरक्षी का शव पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । आरक्षी रूपेन्द्र सिंह (PNO- 162151624) जो कि वर्ष 2023 से जिला विधिक सचिव मुजफ्फरनगर के गनर ड्यूटी चल रहा था । जिसके बांई आंख के पास गोली लगी है जो उसके सिर के पीछे की तरफ से निकल गयी । वर्तमान में उच्चाधिकारीगण मय पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं, फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन किया जा रहा है, मृतक आरक्षी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है । पुलिस द्वारा प्रकरण की गहनता से जांच करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!