
#30*_बालोतरा : एम्बुलेंस की आड़ में की जा रही थी शराब तस्करी_*
_डीसीआरबी की सूचना पर डीएसटी और बालोतरा पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिस से बचने के लिए आरोपी साथियों को मरीज बनाकर स्ट्रेचर पर लिटाए रखते, साथ ही सायरन और बत्ती का प्रयोग कर भीड़भाड़ वाले इलाके से बच निकलते, एसपी हरिशंकर के निर्देशन में अवैध मादक प्रदार्थ और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी, कार्रवाई में निजी एम्बुलेंस से शराब के कर्टन किए जब्त_