
*सदभावना मंच व्दारा श्रृध्दांजलि सभा का हुआ आयोजन*काव्य के माध्यम से भारतीय नववर्ष का किया स्वागत*
*सदभावना मंच ने कोंडावत हादसें में काल कल्वित हुए मृतकों एवं सिने जगत की महान हस्ती मनोज कुमार के निधन पर किये श्रृध्दासुमन*
खंडवा।। मालीकुआं स्थित सदभावना मंच पर सदस्यों व्दारा कोंडावत हादसें में काल कल्वित हुए मृतकों एवं सिने जगत की महान हस्ती मनोज कुमार के निधन पर शोकसभा के दौरान श्रृध्दासुमन अर्पित किये। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर शोक सभा को सम्बोन्धित करते हुए मंच संस्थापक श्री प्रमोद जैन ने कोंडावत हादसें को जुम्मेदारों की बडी लापरवाही ज्ञापित करते हुए शासन से दोषियों को दंडित करने एवं असमय काल कल्वित हुए व्यक्तियों के परिवारों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की गयी। वही सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता, लेखक, निर्माता, निर्देशक, गीतकार, फिल्मकार भारत कुमार, मनोज कुमार के निधन पर श्रृध्दा सुमन अर्पित किये गए। सद्भावना मंच की ओर से आयोजित शोक सभा के दौरान संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, योगेश गुजराती, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, निर्मल मंगवानी, गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य, अशोक पारवानी, नारायण फरकले, आनंद बुंदेला, धीरज नैगी, मुरली कोडवानी,कैलाश पटेल, सुभाष मीणा आदि सदस्य उपस्थित थे।