
घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए किया जा रहा है महिलाओं को जागरूक
डिंडौरी : 04 अप्रैल, 2025
चुप्पी तोड़ो, घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाओ अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन एवं श्री श्याम सिंगौर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डिंडोरी के मार्गदर्शन में गुरूवारको ग्राम सारसडोली, विकासखंड मेहंदवानी, में प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर श्रीमती सविता धार्वे, केस वर्कर वन स्टॉप सेन्टर श्रीमती रागिनी धुर्वे एवं विधिक सलाहकार वन स्टॉप सेन्टर श्रीमती स्मिता चौरसिया की उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाने एवं इस हेतु अपनी चुप्पी तोड़ने के लिए जागरूक किया गया।
साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बाल विवाह रोकने हेतु किए जा रहे प्रशासन के प्रयास, बाल विवाह के दुष्प्रभाव, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 ,महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टॉप सेन्टर (सखी)वन स्टॉप सेन्टर डिंडौरी हेल्पलाइन नंबर 7828195167 के विषय में जानकारी दी गई।