
हर्षोल्लास के साथ खंडवा में मनाई गई निषाद जयंती
खंडवा। प्रभु श्री राम के परम सखा निषाद राज गुहा महाराज की जयंती 2 अप्रैल को बड़े हर्षोल्लास के साथ खंडवा मनाई गई। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी संजय रायकवार ने बताया कि रायकवार मांझी समाज के सजातीय बंधु जिसमे महिलाएं,पुरुषो युवाओं,बच्चो ने इंदिरा चौक पर एकत्रित होकर अपनी शोभायात्रा शुरू की । शोभायात्रा लगभग 2:00 बजे इंदिरा चौक से निकली जिसका समापन 4:00 बजे पड़ाव स्थित भेसासुर बाबा मंदिर पर हुआ । यात्रा इंदिरा चौक से बस स्टैंड , बांबे बाजार, केवल राम चौराहा, घंटाघर चौक, नगर निगम होते हुए इंदौर रोड़ पडाव पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में महिलाएं ,बच्चे युवा ,सब नाचते गाते उत्साह के साथ झूमते नजर आए शोभा यात्रा में समाज की कविता रायकवार ने आकर्षक वेष भूषा में समाज के बच्चों को राम,लक्ष्मण, सीता सहित निषाद राज महाराज की जीवंत झांकी प्रस्तुत की जिसे सजातीय बंधु सहित शहरवासियों ने भी झांकी की सराहना की। वही शोभा यात्रा में समाज के अध्यक्ष श्री अनिल रायकवार को साफा पहनाकर आकर्षक जीप में सवार होकर समाज का नेतृत्व करते देखा गया ।रायकवार समाज के मीडिया प्रभारी श्री संजय रायकवार व सह प्रभारी कुमारी कविता रायकवार ने बताया कि हमें गर्व है की हम निषादवंशी हैं ज्ञात हो कि प्रभु श्री राम, भाई लक्ष्मण पत्नी माता सीता के चरण धोकर चरणामृत अपने माथे पर लगाकर निषाद महाराज ने अपनी नाव में बैठाकर पार लगाया जिसका उल्लेख रामायण में भी किया गया है जिससे समूचा रायकवार माझी समाज गौरवान्वित है। शोभा यात्रा के समापन पर सभी समाजन को फलाहारी खिचड़ी एवं छाछ का स्वल्पाहार कराया गया । पूरे कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अनिल रायकवार , ग्यारसीलाल रायकवार , सदाशिव भवारिया, राकेश रायकवार सतीश रायकवार , विक्की रायकवार , चंदूलाल, प्रकाश, मलखान रायकवार , सभी मातृशक्ति ,किरण रायकवार, कविता रायकवार सहित पुरे रायकवार समाज की सराहनीय भूमिका रही।