
*प्रत्येक वार्ड में किया जाएगा एक प्याऊ का संचालन*
*पीएचई विभाग प्रभारी श्री शर्मा ने की विभाग की समीक्षा*
उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की मंशा अनुसार उज्जैन शहर में प्रत्येक वार्ड अंतर्गत नगर निगम जल कार्य विभाग द्वारा एक प्याऊ का संचालन किया जाएगा जिसकी शुरुआत जोन स्तर से की जाएगी साथ ही गर्मी के समय को दृष्टिगत रखते हुए कुएं, बावड़ियों एवं जलाशयों की सफाई की जाए एवं जिन क्षेत्रों में आवासीय भवनों द्वारा कमर्शियल रूप से जल का उपयोग किया जा रहा है उनसे कमर्शियल की दर से जलकर वसूला जाए उक्त निर्देश मंगलवार को जल कार्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा द्वारा विभाग की समीक्षा बैठक अंतर्गत अधिकारियों को दिए गए।
प्रभारी सदस्य श्री प्रकाष षर्मा द्वारा निर्देषित किया गया कि षहर में पेयजल व्यवस्था पर विभाग के अधिकारियों द्वारा नियंत्रित रखा जाए षहर के हैंडपंप, बोरिंग की मोटर का संधारण किया जाए, पानी की टंकियां अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भरी जाए, जल प्रदाय के समय विभाग के अधिकारी वार्डों में भ्रमण करें जहां पर भी पेयजल की लाइन क्षतिग्रस्त या लीकेज हो उसका संधारण एवं पानी की गुणवत्ता की जांच कर्मचारियों से करवाया जाए, साथ ही देखने में आ रहा है कि दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की धुलाई हेतु वॉषिंग सेंटर संचालकों द्वारा पानी का अपव्यय किया जा रहा है ऐसे में वाषिंग सेंटर की जांच की जाए की पानी कहां से लिया जा रहा है, इसी के साथ षहर में पेयजल वसूली हेतु बिल वितरण व्यवस्था में सुधार लाया जाए
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री केदार खत्री, सहायक यंत्री श्री षिवम दुबे, श्री वैभव भावसार, श्री दीपेष वास्पत एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
—-000—-
*नागरिकों की सुविधाओं हेतु सीवरेज परियोजना कार्य अन्तर्गत किया गया विभिन्न मार्गाे का परिवर्तन*
उज्जैन: अमृत मिशन अंतर्गत उज्जैन शहर में सीवरेज परियोजना का कार्य प्रकृतिरत है जिसके अन्तर्गत 15 दिवस के लिए दिनांक 01.04.2025 से 15.04.2025 तक मार्ग परिवर्तित किया गया है, परिवर्तित मार्ग निम्न अनुसार है जिसमें….
01. बीमा चौराहे से नगरकोट तिराहा होते हुए बियाबानी चौराहा तक ट्रैफिक कोयला फाटक चौराहा और इंदिरा नगर होकर निकलेगा।
02. पटेल नगर से नगरकोट तिराहा तरफ आने वाला ट्रैफिक डायवर्सन ट्रैफिक बियाबानी तरफ और खाकचौक होकर निकलेगा।
03. बियाबानी चौराहे से बीमा चौराहा तरफ जाने वाला ट्रैफिक डायवर्सन ट्रैफिक फाजलपुरा पुलिस कॉलोनी होते हुए कोयला फाटक निकलेगा।