ताज़ा ख़बरें

हर्षउल्लास के साथ ईदगाह पर हुई मुख्य नमाज अदा देश में भाईचारे और सुख समृद्धि अमन चैन की मांगीगई दुवा

बडौद से संजय जैन की रिपोर्ट

हर्षउल्लास के साथ ईदगाह पर हुई मुख्य नमाज अदा
देश में भाईचारे और सुख समृद्धि अमन चैन की मांगी गई दुआ

बड़ोद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार ईद उल फितर आज पूरे देश में मनाया जा रहा है वहीं बडौद नगर में भी मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े धूमधाम से ईद का त्यौहार मनाया गया।ईद का चांद रविवार शाम के

समय देखा गया था जिसके चलते आज सोमवार को ईद मनाई गई बता दे कि रमजान पर्व के बाद मुस्लिम समुदाय ईद का त्यौहार मनाता है यह मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार है इस्लामी कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन यह त्यौहार मनाया जाता है, इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और ईद की

नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं सोमवार सुबह 10 बजे के लगभग सुसनेर मार्ग स्थित ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई तथा इमाम मोहम्मद इरफान द्वारा कुतबा पढ़ा गया,तथा देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ

मांगी गई वही आज के दिन पिछले कई वर्षों से परंपरा अनुसार नगर के समाजसेवी भगवत स्वरूप श्रीवास्तव द्वारा ईदगाह पर पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी गई।इस अवसर पर तहसीलदार भंवर सिंह चौहान थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी

पुलिसकर्मि भगवत स्वरूप श्रीवास्तव आनंद स्वरूप श्रीवास्तव लखन सेन पिंटू बैरागी मुस्लिम सदर सलीम खान लाला नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन सत्यनारायण पटेल तथा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सहित

सभी पार्षद गणों द्वारा में मुस्लिम समाज जनों को ईदगाह मार्ग पर पुष्प वर्षा कर ईद की शुभकामनाएं ईदगाह बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन ईद की

नमाज के लिए पहुंचे वा एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!