
*थाना अलापुर के अन्तर्गत ग्राम बमनी में कलश यात्रा के साथ हुई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा*
जिला बदायूं थाना अलापुर अन्तर्गत ग्राम बमनी मे चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के उपलक्ष्य मे सभी ग्राम वासियों के संयोजन के प्राचीन देवी मां स्थान पर देवी मां मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन गया जिसमे सभी वासियों सम्लित हुए डी जे के साथ धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई और गुलाल रंग उड़ाया और मन्त्रो उच्चारण के साथ हवन हुआ और देवी मां मूर्ति पधारीं गई और गांवो की औरतों ने माता बहनों मां के छन्द भजन गाए और उसमें बाद परिसाद वितरण किया और माता के जयकारे गूजे