ताज़ा ख़बरें

नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ समारोह हुआ आयोजित 

नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ समारोह हुआ आयोजित

रामसनेहीघाट बाराबंकी। तहसील बार एसोसिएशन रामसनेहीघाट के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को तहसील के अधिवक्ता सभागार में आयोजित हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राम नरेश अवस्थी ने की।

 

आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बार एसोसिएशन रामसनेहीघाट के नव निर्वाचित अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। साथ ही महामंत्री अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शिव कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओंकारनाथ मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राम नरेश सिंह, संयुक्त मंत्री रामनरेश वर्मा, पुस्तकालय मंत्री जितेंद्र सिंह समेत सभी पदाधिकारियों को भी शपथ ग्रहण कराई गई।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता समाज का महत्वपूर्ण अंग है और न्याय व्यवस्था में इनकी भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं एवं उनके हित में जो भी होगा वह उनके द्वारा किया जाएगा।

 

इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने कहा कि सभी तहसील के अधिवक्ताओं ने छठी बार बार एसोसिएशन अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने अधिवक्ताओं की आवश्यकताओं एवं हितों के संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही।

 

उन्होंने सिविल कोर्ट में वादकारियों की सुविधा को लेकर लॉबी का निर्माण नहीं होने पर चिंता व्यक्त की और इसके निर्माण के लिए पहल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए वेलफेयर फंड की स्थापना और संचालन करने की बात कही।

 

इस दौरान अधिवक्ताओं के साथ भाजपा नवोदय मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, पवन सिंह रिंकू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!