कटनीमध्यप्रदेश

 *रेलवे स्टेशन पर फैल रही अराजकता, गंदगी एवं पाई जा रहे आवारा पशुओं के बावत में दिया गया ज्ञापन*

 *रेलवे स्टेशन पर फैल रही अराजकता, गंदगी एवं पाई जा रहे आवारा पशुओं के बावत में दिया गया ज्ञापन*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

 *कटनी*-  एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को बहुत ही अधिक समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है रेलवे स्टेशन पर आवारा पशुओ,अराजक तत्व, भिखारियों का जमावड़ा बना रहता है एवं प्लेटफार्म एवं रेलवे ट्रैक पर आवारा पशु बहुत अधिक संख्या में घूमते रहते हैं जिसके कारण रेल के आने जाने में कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है रेलवे प्लेटफार्म पर कार्य रेलवे पुलिस बल और जवान अक्सर अपनी ड्यूटी से नदारत रहते हैं जिसके कारण यात्रियों में उनके सामानों का चोरी होने का डर बराबर बना रहता है एवं भिखारी,जेबकतरे, चोर उच्चके, आने जाने वाले यात्रियों व महिला यात्रियों से अक्सर बद सुलुखी का व्यवहार भी करते हैं। कोरोना के पश्चात देश में रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए स्कैनरों से यात्रियों व उनके द्वारा लिए जा रहे सामानों की चेकिंग की जाती थी परंतु कटनी रेलवे स्टेशन पर लगे स्कैनर एकमात्र शो पीस है क्योंकि उसमें कार्यरत कर्मचारी नजर नहीं आते हैं या अगर नजर आते हैं तो मोबाइल में बात करते हुए नजर आएंगे या फिर आपसी बातचीत करते हुए नजर आएंगे परंतु कार्य करते हुए नहीं इन सब समस्याओं को देखते हुए कटनी के नव अधिवक्ता अक्षय बजाज एवं उनके साथियों द्वारा समस्या के समाधान हेतु कटनी स्टेशन प्रबंधक से मिलकर इन समस्या के समाधानों के लिए डीआरएम जबलपुर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया साथ ही कटनी स्टेशन प्रबंधक को यह भी कहा गया कि अगर हम लोग के द्वारा दी जा रही जनहित की मांगों को 30 दिवस के अंदर नहीं पूर्ण किया गया तो नव अधिवक्ता गण व समाजसेवी संगठन रेलवे के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में रिट पिटीशन दायर कर अपनी मांगों को मनवाने के लिए माननीय न्यायालय का सहारा लेकर रेलवे को बाध्य करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय रेलवे प्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर की होगी ज्ञापन देते समय एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज, एडवोकेट कमलापति तिवारी, मंगलजीत सिंह भट्टी, अनुराग पाण्डेय, एडवोकेट राजेश सिंह एडवोकेट अभिषेक सोनी,एडवोकेट अनुराग गुप्ता, एडवोकेट सभ्य दुबे,एडवोकेट हिमांशु शर्मा, एडवोकेट संदीप विश्वास,वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा, सुभाष मालाकार,अंतु गुप्ता व प्रकाश जैन मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!