खरगोनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

अमर शहीद राजगुरु,सुखदेव,एवं भगतसिंह शहीद दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं को शहीद दिवस की जानकारी दी

सुखदेव भगतसिंह एवं राजगुरू शहीद दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

 

सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं की शहीद दिवस की जानकारी दी

 

📝🎯खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

जन अभियान परिषद् खरगोन के तत्वावधान में जिला समन्वयक विजय शर्मा एवं ब्लाक समन्वयक कालू सिंह मंडलोई के निर्देशन में

सुखदेव भगतसिंह एवं राजगुरू शहीद दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान परामर्शदाता अर्पित जायसवाल द्वारा सुखदेव, भगतसिंह एवं राजगुरू के जीवन के बारे में सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं को बताया। इस दौरान कार्यक्रम में नवांकुर अध्यक्ष अंकित मालीवाल, परामर्शदाता भागीरथ मुजाल्दे, मुकेश राठौड़, रीना चौहान, संजय पीछोडीया सहित सीएमसीलडीपी के छात्र छात्राएं विनित सरमंडल, राजदीप, अंशुल त्रिपाठी, गणेश प्रजापत, पायल तपथाप, रंजिता चौहान, बरखा गोलकर, संस्कृति राठौड़, अनुराधा चौहान, सोनाली प्रजापत, नंदनी खरने, बरखा गोलकर, शशि कुशवाह, आत्माराम अटोडे उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!