
रिपोर्टर संजय जैन बडौद आगर मालवा
बडौद में रविवार को वार्ड 14 के काग्रेस कार्यालय मे शहिद दिवस मनाया गया। कार्यकर्ताओ ने
महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम मे काग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्रांतिकारीयो के चित्र पर माल्यार्पण किया
उन्होंने मोन धारण कर वीर सहिदो को नमन किया।
पार्षद युसुफ बोहरा ने क्रांति कारीयो के जीवन पर बात की।
साथ ही उनके जीवन से शीक्षा लेने की बात कही।
कार्यक्रम मे राजेंद्र जैन, इरशाद, मंशुरी, जीतु मकवाना , लखन सेन, महेश अहिरवार, जितेंद्र राव और बापू सुरवंशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे