
ब्रेकिंग – सरायपाली के शिशुपाल पर्वत में मिली अज्ञात युवती की लाश. बलौदा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
तिलक राम पटेल (त्रिलोक न्यूज़ चैनल)सरायपाली के शिशुपाल पर्वत पर मिला युवती का शव मिली जानकारी के अनुसार शरीर पर चोट के निशान हैं एवं शव 15 दिन पुराना बताया जा रहा है युवती की शिनाख्त नहीं हो पा रही है बलोदा थाना पुलिस जांच में जुटी है
महासमुंद जिला का ये शिशुपाल पर्वत है जो कि एक पर्यटक स्थल हैं एवं यह 1200 फिट की ऊंचाई पर स्थित है जहां छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्य के लोग भी घूमने आते हैं आज सुबह ही स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देकर बताया गया कि यहां पर एक युवती की लाश मिली है एवं यह लाश शिशुपाल पर्वत के अंदरुनी क्षेत्र में मिली है जहां पर बहुत कम पर्यटक जाते हैं। हत्या या आत्महत्या यह तो पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा बलोदा थाना पुलिस जांच में जुटी है