
*पोषण के साथ पढ़ाई भी के तहत 24 मार्च से प्रारम्भ होगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
*
*अब पोषण के साथ पढ़ाई भी आंगनबाड़ी केन्द्रों का मु
ख्य उद्देश्य होगा*
पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 02 चरणों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया गया है। प्रथम चरण में 03 दिवसीय एवं द्वितीय चरण में 02 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। 24 मार्च से प्रारम्भ हो रहे प्रथम चरण के तहत 19 बैच के माध्यम से 1869 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण केलेण्डर निर्धारित किया गया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्री स्कूल शिक्षा पर जोर देते हुए, सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना के तहत पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर सबसे पहले आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में जिले की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 19 बैच के माध्यम से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 मार्च से प्रारम्भ होगा,जिसमें नव चेतना आधारशिला एवं वर्क बुक के माध्यम से बच्चों की क्षमता वृद्धि के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा,इसके लिए जिले की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 19 बैच में विभाजित कर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उक्त प्रशिक्षण के लिए पूर्व में ही परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की ट्रेनिंग निपसिड इंदौर में हो चुकी है। यह मास्टर ट्रेनर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे,प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग के लिए भोपाल स्तर से अधिकारी नियुक्त किए गए हैं,जो प्रशिक्षण की गुणवत्ता की निगरानी करेंगे। उक्त प्रशिक्षण के लिए समस्त व्यवस्थाओं के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण ऑडियो वीडियो की तकनीक के माध्यम से दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके लिए जिले के समस्त 19 प्रशिक्षण हॉल की तैयारी की जा रही है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण सत्र में अपने साथ लो कॉस्ट नो कॉस्ट सामग्री की सूची में से कम से कम 5 वस्तुएँ साथ लाने के लिए निर्देशित किया गया है, जिससे खिलौने एवं शिक्षण सामग्री तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। समस्त प्रशिक्षण कोर्स डायरेक्टर के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगें, जोकि गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सपन्न करना सुनिश्चित करेंगें।