गोरखपुर

एनएचआई के विरोध में स्थानीय किसानों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। सहजनवा तहसील क्षेत्र के तेनुआ टोल प्लाजा के पास दोनो पटरियों पर एनएचआई और पुलिस बल द्वारा फोरलेन से बुधवार को अतिक्रमण हटाया था। जिसके विरोध में भारी संख्या में किसानों एवं व्यापारियों ने एनएचआई के खिलाफ तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया। और एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सहजनवा को सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रधान मनेही कन्नौजिया ने कहा कि आसपास गांव के बेरोजगार किसान लोग टोल प्लाजा के आसपास अपने खेतो मे दुकान रखकर जीवनयापन करते है।

लेकिन बुधवार को एनएचआई और पुलिस बल ने किसानों व व्यापारियों की दुकान को बुलडोजर लगाकर हटा दिया गया वही किसानों का कहना है कि यन एच आई द्वारा कुल रोड के लिए 69 मीटर भूमि अधिग्रहण किया गया वही यन एच आई के अधिकारियों व अस्थानिय उपजिलाधिकारी सहजनवां व किसानों से समझौता हुआ था कि रोड के दक्षिण छोर से उत्तरी छोर की चौड़ाई कुल 69 मीटर रहेगी बाकी भूमि किसानों की होगी इसी बात पर समझौता हुआ था लेकिन यन एच आई के लोग जबरजस्ती हम किसानों की जमीन में हस्तक्षेप कर रहे हैं अगर उच्च अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया हम किसान भुखमरी के कगार पर खड़े है। जबकि 22 फरवरी 2012 में एनएचआई से समझौता हुआ था। जिसमें निर्णय लिया गया था कि जिन किसानों ने अपनी भूमि एनएचआई को दिया है। वह पटरियों पर दुकान खोल कर जीवनयापन कर सकते है। वही जब यन एच आई के प्रोजेक्ट मैनेजर से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि समझौता के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है पता करा कर आगे की कार्यवाही किया जायेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!