
पीएम कॉलेज खरगोन में वार्षिक खेलकूद उत्सव का भव्य समापन
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
पीएम कॉलेज खरगोन में 20 मार्च 2025 से 22 मार्च 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद उत्सव का भव्य समापन शनिवार को अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री भोलू कर्मा, उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद थे। विशेष अतिथियों में डॉ. जी.एस. चौहान, कुल सचिव क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन, श्री दीपक कानूनगो अध्यक्ष महाविद्यालय जनभागीदारी समिति, श्री भागीरथ बडोले पार्षद, सीए अनिल रघुवंशी और जेबीएस सदस्य श्री श्याम गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत समारोह और खिलाड़ियों की प्रस्तुतियों से हुआ। बेतवा हाउस के ध्रुव चंदानी और नर्मदा हाउस के अश्मित कौशल के बीच बैडमिंटन का रोमांचक फाइनल मुकाबला हुआ। अश्मित कौशल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से 2-0 से विजय प्राप्त कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके खेल कौशल को देखकर इनडोर हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. गगन चौधरी ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेलकूद उत्सव में बैडमिंटन, कबड्डी, शतरंज, टेबल टेनिस, पिट्टू, खो-खो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल एवं क्रिकेट सहित कुल 09 खेल विधाओं में महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में 60 टीमों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
ओवरऑल चैंपियनशिप में ताप्ती हाउस ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 14 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य पदक जीतकर कुल 77 अंक अर्जित किए और ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। बेतवा हाउस केवल 2 अंकों से पीछे रहकर 75 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। सभी हाउस के प्रदर्शन में प्रथम स्थान: ताप्ती हाउस (कला संकाय) – 77 अंक, द्वितीय स्थान: बेतवा हाउस (स्नातकोत्तर कक्षाएं) 75 अंक, तृतीय स्थान: क्षिप्रा हाउस (विज्ञान संकाय) 30 अंक एवं चतुर्थ स्थान: नर्मदा हाउस (वाणिज्य संकाय) – 3 अंक के साथ रहा। सभी विजेता और उपविजेताओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान किए गए।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शैली जोशी ने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारता है, बल्कि यह छात्रों में नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना का विकास भी करता है।महाविद्यालय खेल जगत में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहा है। इस वर्ष कुल 32 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों के उत्साह और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए यह वार्षिक खेल प्रतियोगिता प्रत्येक सत्र में आयोजित होती रहेगी।”
मुख्य अतिथि श्री भोलू कर्मा ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रगति करनी चाहिए। महाविद्यालय खेलों के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दे रहा है और भविष्य में भी इसी प्रकार के भव्य आयोजनों की निरंतरता बनी रहनी चाहिए। यह महाविद्यालय और समाज, दोनों के लिए गर्व की बात है।