
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
थाना जावर पुलिस एवं वन विभाग द्वारा अवैध लकडी की बरामदगी
खंडवा, – दिनाँक 21.03.2025 को वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर थाना जावर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये ग्राम बेनपुरा डोंगरी में कन्हैया पिता छगन के घर के पास अवैध सागौन की लकडी की चिरावन एवं लठ्ठे, हाथ की आरामशीन, मोबाईल कीमती करीबन 50/- हजार रूपये को जप्त कर फारेस्ट रेंज छनेरा द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।