
बरगा:- थानखम्हरिया मंडल अध्यक्ष केशव पटेल ने जशपुर के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साव से सौजन्य भेंट कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर आशा जताई कि सालिक साव के नेतृत्व में जशपुर जिले में विकास को नई दिशा मिलेगी।
मुलाकात के दौरान मंडल अध्यक्ष केशव पटेल ने कहा कि पंचायत स्तर पर बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाओं में सुधार की उम्मीद है। उन्होंने विश्वास जताया कि नवीन नेतृत्व के साथ जिले में विकास गति और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाएगी।