
दो बाईकों की टक्कर में तीन बाईक सवार घायल, मनीष कुमार की हालत नाजुक
समस्तीपुर। जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के नगर निगम सारी वार्ड संख्या 14 स्थित रामनगर निवासी वार्ड पार्षद रंजित साह के घर के सामने दो बाईकों की सीधी टक्कर में तीन बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के मनियारपुर निवासी वशिष्ठ साह का पुत्र मनीष कुमार, शेखोपुर पंचायत के तहत सारी टोले मल्लीपुर निवासी स्व राम अवतार राय का पुत्र महेश्वर राय उर्फ बहेरु तथा डैनीमन निवासी राम लखन साह का पुत्र राजा बाबू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को रामनगर के पास दो बाईकों की आपने सामने की सीधी टक्कर हो गई, जिसमें तीनों घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मथुरापुर थाना को दी। घटना की जानकारी मिलने पर 112 की टीम पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया जहां तीनों का उपचार चल रहा है। इधर मथुरापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने दोनों गाड़ियों को जप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक किसी ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। इधर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि घायलों में मनीष कुमार की हालत नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया गया है।