बिहार

समस्तीपुर। जिले के खानपुर प्रखंड के तहत इलमासनगर स्थित कोल्ड स्टोर से सटे सुल्तान हॉस्पिटल में सोमवार को दावत – ए – अफतार का आयोजन किया गया। दावत – ए – अफतार पार्टी में आम आवाम के अलावा जन प्रतिनिधियों समेत

सुल्तान हॉस्पिटल में किया गया दावत – ए – अफतार का आयोजन

समस्तीपुर। जिले के खानपुर प्रखंड के तहत इलमासनगर स्थित कोल्ड स्टोर से सटे सुल्तान हॉस्पिटल में सोमवार को दावत – ए – अफतार का आयोजन किया गया। दावत – ए – अफतार पार्टी में आम आवाम के अलावा जन प्रतिनिधियों समेत

एक हजार से अधिक लोगों ने शिरकत की और अफ्तार किया। अफ्तार के उपरांत मुस्लिम भाइयों ने मगरिब की नमाज पढ़ी और मुल्क में अमन चैन और शांति के लिए ईश्वर से दुआ की। दावत – ए – अफतार पार्टी में मो सुल्तान के अलावा पूर्व जिला पार्षद वसीम राजा, समाजसेवी बेलाल राजा, मो हुसैन आजाद, डॉक्टर हैदर अली, डॉक्टर फैसल, राजीउल इस्लाम उर्फ रिजजू, जदयू लीडर अब्दुस समद खां, इजहार अहमद खां, डॉक्टर दानिश रजा, मो शकील अंसारी, मो कलाम आदि मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!