उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

ग्रेटर नोएडा में शराब का सेवन कर युवक पहुंचा घर, पिता की फटकार से नाराज होकर की आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा में शराब का सेवन कर युवक पहुंचा घर, पिता की फटकार से नाराज होकर की आत्महत्या

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में शराब का सेवन कर एक युवक अपने घर चला गया। शराब पीने की जानकारी मिलते ही युवक के पिता ने उसे जमकर फटकार लगा दी। उसके बाद युवक ने पिता के डांट के से नाराज होकर अपने आप को एक कमरे में बंद कर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामला थाना दादरी क्षेत्र का है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि अरविंद कुमार नामक एक व्यक्ति एनटीपीसी गेट के सामने स्थित कॉलोनी में किराये के मकान में परिवार के साथ रहता है। वह कैब चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। आरोप है कि 20 साल का उनका बड़ा बेटा ध्रुव शराब पीने का आदि था। रोजाना शराब पीकर घर आने से परिजन परेशान थे, घर आते ही वह परिजनों से लड़ाई-झगड़ा करने लगता था।बताया जा रहा है कि रात को भी वह शराब पीकर घर पहुंचा तो पिता ने जमकर फटकार लगा दी। इससे वह नाराज होकर उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। इस दौरान चादर से उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने कमरे की खिड़कियों से झांककर देखा तो वो फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जो अब मामले की जांच कर रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!