खरगोनमध्यप्रदेश

कलेक्टर ने चना उपार्जन के लिए नोडल अधिकारियों की ली बैठक

खरगोन खास खबर 📝

कलेक्टर ने चना उपार्जन के लिए नोडल अधिकरियों की ली बैठक

 

  📝खरगोन से अनिल बिलवे की खास खबर…

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में 17 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाग्रह में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में चना उपार्जन के लिए खरगोन जिले के नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला विपणन अधिकारी श्री रोहित कुमार श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, उप संचालक कृषि, अनुविभागीय अधिकारी (कृषि), उपायुक्त सहकारिता, जिला आपूर्ति अधिकारी, महाप्रबंधक डीसीसीबी, जिला प्रबंधक वेयरहाउस, समस्त मार्केटिंग सोसाइटी के कर्मचारी, एनसीसीएफ के क्लस्टर हेड, विपणन संघ के अधिकारी, कर्मचारी एवं एनसीसीएफ के सर्वेयर उपस्थित हुए।

 

   प्रशिक्षण में चना उपार्जन के लिए एफएक्यू गुणवत्ता मानकांे से अवगत कराया गया। इस दौरान कलेक्टर सुश्री मित्तल ने नोडल अधिकरियों को निर्देशित किया कि उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण उपरांत निरीक्षण पंजी में प्रतिदिन हस्ताक्षर करने, NON एफएक्यू स्कन्ध होने पर सैंपल रखने और पंचनामा बनाने कहा गया। साथ ही चना उपार्जन केंद्रों में किसानवार बोरियो में टैग लगाने के निर्देश दिये हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!