
बहराइच। विद्युत वितरण उपखण्ड-प्रथम के उप खण्ड अधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि 18 मार्च 2025 को 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र-कल्पीपारा, बहराइच की क्षमतावृद्धि हेतु स्थापित 05 एम.वी.ए. पावर परिवर्तक के स्थान 10 एम.वी.ए. परिवर्तक की स्थापना का कार्य प्रस्तावित है। जिस कारण विद्युत उपकेन्द्र-कल्पीपारा, बहराइच के समस्त फीडर प्रातः 08 बजे से रात्रि तक बन्द रहेंगे। इस दौरान समस्त औद्योगिक उपभोक्ता एवं घोसियाना दरगाह, गल्लामण्डी, फलमण्डी, आसाम चौराहा, पहाड़ा पक्कड़, पलरीबाग, महराजगांव, सगरा आदि क्षेत्र विद्युत आपूर्ति से प्रभावित होंगे। श्री कुमार ने सभी सम्बन्धित विद्युत उपभोक्ताओं से तद्नुसार पूर्व से पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाएं करने की अपेक्षा की है।