ताज़ा ख़बरें

धाकड़ माहेश्वरी समाज की मातृशक्तियो का फाग उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया   

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

धाकड़ माहेश्वरी समाज की मातृशक्तियो का फाग उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया      इस उत्सव के दौरान श्री खाटू श्याम जी के भजनों की भी प्रस्तुति हुई।

खण्डवा/होली पर्व के दौरान हर जगह फाग उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में स्थानीय महिला मंडल खंडवा के तत्वाधान में धाकड़ माहेश्वरी समाज की मातृशक्तियो का फाग उत्सव सोमवार को धाकड़ माहेश्वरी पंचायत भवन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस फाग उत्सव में श्री खाटू श्याम जी के भजनों की भी मनमोहक प्रस्तुतियां भजन मंडली के द्वारा दी गई समाज की आराधना झवर, शेफाली माहेश्वरी व श्वेता दाढ़ ने बताया कि इस भाग उत्सव में राधा कृष्ण बनकर आई बालिकाओं के साथ फूलों व गुलाल की जमकर होली खेली गई और सभी मातृशक्तियां भजनों पर खूब झूमी इस अवसर पर समाज की मातृशक्तियाँ बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!