
खबर मिली है कि खिड़की वाला गांव हरदा से मात्र 10 किलोमीटर दूर है नेशनल हईवे 47 पर खिड़कीवला के पास एक बाइक सवार दंपति को ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी है इसमें महिला की मौके पर मौत हो गई है वहीं पे पति ने हॉस्पिटल में दम तोड दिया है दोनों हरदा से बाइक टेमा गांव के पास वरुघाट में अपनी फसल देखने जा रहे है