
ठाणे. ठाणे महानगर पालिका के हद में दिवा दतावली तलाव के सुशोभीकरण का काम *भारत सरकार* के अमृत अभय योजना 2.0 में थाने महानगर पालिक तलाव के साफ सफाई ,सुशोभीकरण के साथ पूरी तलाव के काया पलट का काम 18/4/2023 से एक साल में पूरा करने के लिए में.यू. बी. इन्फोस्ट्राकर प्रायवेट.लिमिटेड को टेंडर दिया गया ।पर काम खत्म होने की समय सीमा पूरी होने के बाद भी । काम आधा अधूरा ही हो पाया था।पर न तो ठेकेदार ने अपने काम करने की कोई समय सीमा बढ़ा के थाने महानगर पालिका से ली।न थाने महानगर पालिका के अधिकारी इस पे कोई ध्यान दे रहे है । अधिकारी और ठेकदार की साठगांठ होने के कारण न ठेकेदार द्वारा गरीब मजबूर कामगारो का कोई बीमा बनकर दिया।न कोई भी सुरक्षा के साधन कामगारों को दिया।जिसके कारण पेट के लिए काम करने वाले मजबूरी में अपनी जान मुसीबत में डालकर काम करने को मजबूर होना पड़ रहा है ।अगर काम करते हुए किसी मजदूर की जान चली जाती है। या कोई दुर्घटना घट गई । तो इसका जवाबदार कौन होगा ? इस बात को ध्यान में लेते हुए । उद्धव बाला साहेब शिवसेना गुट के विभाग प्रमुख *नागेश पवार* ने थाने महानगर पालिका आयुक्त *सौरव राव* से मुलाकात कर सारी बात बताते हुए ।जबतक ठेकेदार को समय सीमा बढ़ाकर नहीं दी जाती है । और ठेकेदार द्वारा जबतक गरीब काम गारो का बीमा नहीं बनाया जाता है और उनकी जान माल की सुरक्षा का इंतजाम नहीं होता है ।तलाव सुशोभीकरण के काम की रोकने की मांग की है ।