
कुशीनगर हाटा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात मिली है। देवतहा महुआरी से करजहा घाट तक सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए शासन ने 22 करोड़ 75 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है।
यह सड़क नेशनल हाईवे 28 से जुड़ी है और देवरिया-गोरखपुर जिलों को जोड़ती है। इस मार्ग से गौरी बाजार और चौरी-चौरा की दूरी काफी कम हो जाती है।
वर्तमान में यह सड़क काफी खराब स्थिति में है। सड़क के किनारे कई ईंट भट्ठे हैं, जहां से डंपर में मिट्टी ढोने के कारण सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है।
हाटा के विधायक मोहन वर्मा ने बजट सत्र में इस सड़क के निर्माण की मांग रखी थी। सड़क निर्माण में देवतहा महुआरी, देवतहा पेंटेड पड़री, जगदीशपुर और बंचरा देवी मंदिर होते हुए करजहा घाट तक का रास्ता शामिल है।
इस परियोजना से क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। यातायात सुगम होने से आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हाटा विधानसभा क्षेत्र का निरंतर विकास हो रहा है