
भण्डारे में भक्तों की विशाल भीड़ देखने को मिली भण्डारा सुबह से चालू हुआ जो कि देर रात तक प्रभु की इच्छा तक चला भण्डारे में उमड़ा श्राद्धलुओ का विशाल जनसैलाब बाबा के भक्तों ने श्राद्धलुओ को बड़े ही प्यार से बाबा का प्रासाद वितरित किया और भक्तों ने हर हर महादेव का नारा लगाया पिछले दस सालों से बाबा का विशाल भण्डारा होता चला आ रहा है जिसमें कामेटी के लोग वा समस्त भक्तगण वा मोहल्ला निवासी सहयोग करते हैं और बाबा के भण्डारे को सफल बनाते हैं और बाबा का आशीर्वाद पाते हैं