
अमीनाबाद में सज गई पिचकारीयो वा रंग की दुकाने होली के त्योहारों में मची भरी भीड़ त्योहारों में देखने को मिला अजब रंग खरीददारी करने के लिए बाजारो में उमड़ी भीड़ लोग सुबह से शाम तक बाजारो में खरीदारी करतें दिखें होली के त्योहारों में से गई रंग वा पिचकारी की दुकानें त्योहारों में चल रही है भीड़ पिछली बार की तरह इस बार बाजारों में अलग ही भीड़ देखने को मिलीं हर तरफ लोग खरीददारी करतें दिखें त्योहारों में दिखी रोनक मैं सुधीर कुमार साहू जिला रिपोर्टर त्रिलोक न्यूज़