
चौमहला (झालावाड़)
*न्यायालय चौमहला में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन*
- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ के निर्देशन में दिनांक 08.03.2025 को तालुका विधिक सेवा समिति (न्यायालय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) चौमहला में बैंच अध्यक्ष न्यायाधीश राजपाल मीना की अध्यक्षता एवं बैंच सदस्य उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी की सदस्यता में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन।
सर्वप्रथम न्यायालय में मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित किया गया।
उक्त लोक अदालत में लोक अदालत की भावना से ज्यादा से ज्यादा राजीनामा योग्य फौजदारी, दीवानी, वैवाहिक विवाद,धन वसूली, बैंकों, विद्युत विभाग, बीएसएनएल के प्रिलिटीगेशन आदि प्रकरणों का निस्तारण गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से पति- पत्नी के वैवाहिक विवाद को सुलह समझाइश के माध्यम से निस्तारित के प्रयास किए गए। उक्त लोक अदालत में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान आबकारी अधिनियम, राजस्थान सार्वजनिक जुआ अध्यादेश,एम एम आर डी, और लघु प्रकृति के कई प्रकरण भी लोक अदालत में वापिस लेकर निस्तारित किए गए। उक्त लोक अदालत में विद्युत विभाग डग और चौमहला के कई प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा के माध्यम से बकाया राशि का सेटलमेंट कर अवॉर्ड जारी किए गए।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में बार संघ के समस्त अधिवक्तागण, समस्त न्यायालय स्टाफ, और संबंधित विभागों, बैंकों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।