
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*नेशनल लोक अदालत शिविर में हुआ करदाताओं का समाधान*
खण्डवा:-शनिवार को नगर निगम कार्यालय प्रांगण में मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित नेशनल लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगर निगम के समस्त करदाताओं को संपत्तिकर एवं जलकर के भुगतान का अवसर प्रदान किया गया।
*महापौर अमृता अमर यादव ने लिया जायजा*
नगर निगम द्वारा आयोजित इस लोक अदालत शिविर का अवलोकन करने के लिए महापौर अमृता अमर यादव स्वयं उपस्थित रहीं। उन्होंने करदाताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और उनके समाधान की प्रक्रिया को देखा। महापौर महोदया ने उपस्थित करदाताओं से समय पर संपत्तिकर और जलकर का भुगतान करने की अपील की, जिससे नगर निगम द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सेवाओं में और अधिक सुधार किया जा सके।
*करदाताओं को मिला लाभ*
इस नेशनल लोक अदालत के माध्यम से सैकड़ों करदाताओं ने अपने लंबित करों का भुगतान किया और सरकार द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठाया। इस शिविर में कर भुगतान की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया गया, जिससे नागरिकों को कोई कठिनाई न हो।