
मुकेश कुमार ने वार्ड संख्या 45 की समस्या को लेकर दिया सीएम आदि को पत्र
समस्तीपुर। जिले के हरपुर एलौथ वार्ड संख्या 45 निवासी मुकेश कुमार ने मुख्यमंत्री, नगर विकास विभाग, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त को आवेदन देकर कहा है कि नगर निगम के गठन के बाद से अब तक लाखों रुपए सफाई के नाम पर खर्च कर दिए गये, लेकिन सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति होते दिख रहा है। महीने में 2 से 3 दिन झाड़ू लेकर सफाई कर्मी इलाके में आते है और अपने काम को कर चले जाते, जबकि विभाग के द्वारा एजेंसियों को प्रत्येक दिन सफाई के लिए उन्हें लाखों रुपये दिए जाते हैं। साथ ही इलाके में और भी बहुत सुविधा नगर निगम क्षेत्र में मिलती है इसका घोर अभाव है। चाहे वह सड़क का हो या नाले का हो, हर चीज की व्यवस्था बदहाली को प्राप्त कर रही है। आवेदक ने एक और विषय की तरफ हम ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं। जिसके कारण पूरा इलाका मच्छर से तबाह है। जिसका मुख्य कारण है गंदगी और वह भी पूरे शहरी इलाके और औद्योगिक क्षेत्र के फैक्ट्री का गंदा पानी जमुआरी नदी में प्रवाहित करना। हम अक्सर देखते हैं कि अधिकारी कॉलोनी में प्रत्येक शाम फागिंग मशीन से मच्छर भगाने का अभियान चलता है, लेकिन नगर निगम की व्यवस्था सिर्फ वही तक होकर खत्म हो जाती है। जबकि वार्ड संख्या 45 के साथ-साथ पूरा नगर निगम इलाका मच्छर से परेशान है। आशा करते हैं कि हमारी इन समस्या को गंभीरता से लेते हुए सफाई में जो एजेंसी लगे हुए हैं उन पर कड़ी कार्रवाई के साथ – साथ व्यवस्था दुरुस्त करवाने की कृपा की जाएगी और मच्छर के आतंक से भी मुक्ति दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।