ताज़ा ख़बरें

हमारे युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ धर्म और संस्कृति से भी संस्कारित करें, ,महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

हमारे युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ धर्म और संस्कृति से भी संस्कारित करें, ,महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी

आनंदपुर खैगांव में दत्तात्रेय भगवान के मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह धार्मिक उत्सव के साथ संपन्न,

खंडवा ।। दत्तात्रेय मंदिर ग्राम आनंदपुर खैगांव में भगवान श्री दत्तात्रेय की प्रतिमा का प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विगत 3 दिन से चल रहे इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सभी ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जहां एक और महिलाओं ने मंगल गीत के माध्यम से भजन गायन किया वहीं दूसरी ओर बालिकाओं ने रंगोली व दीपमाला से मंदिर प्रांगण व ग्राम की मंदिर पहुंच मार्ग को फूलों व रंगोली से सजाकर कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का मन मोह लिया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से एवं साधु संतों एवं पंडितों के मंत्र मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई, इस कार्यक्रम में 11 जोड़ो सहित सभी अतिथियों ने व ग्रामीणों ने धर्म स्थापना व जनकल्याण हेतु आहुति दी। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का तिलक लगाकर ग्रामीणों ने स्वागत किया। कार्यक्रम के सुअवसर पर राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी,राष्ट्रीय सेवक संघ के अखिल भारतीय सामाजिक समरसता प्रमुख बलिराम जी पटेल,खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल , खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तन्वे, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, मांधाता विधायक नारायण पटेल, सहित सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं ने भगवान दत्तात्रेय के दर्शन कर पूज्य महामंडलेश्वर विवेकानंपुरी का शाल श्रीफल व पुष्पमाला से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन। शिक्षक अनिल बरोले द्वारा किया तथा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार प्रदर्शन सरपंच प्रतिनिधि मनोज पटेल द्वारा किया गया। सुनील जैन ने बताया कि
इस कार्यक्रम में मंदिर निर्माण करने वाले सभी मजदूरों, कारीगरों ,इंजीनियर , पेंटर , कारपेंटर का मंच से स्वागत सम्मान स्वामीजी के द्वारा किया गया। जिससे इस कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई। महामंडलेश्वर ने अपना उद्बोधन में इस ग्राम में अपने आने अपने शून्य से शिखर तक के सफर को भी ग्रामीणों से साझा किया। सभी ग्रामीणों से उन्होंने अपेक्षा की हम सभी धर्म संस्कार और संस्कृति से सदैव जुड़े रहें,हमारे युवा पीढ़ी भी अच्छी शिक्षा के साथ धर्म और संस्कृति से भी संस्कारित हो, मंदिरों का निर्माण इसलिए किया जाता है कि यह पीढ़ी भी देव शास्त्र संत सेवा की इस परंपरा को आगे तक लेकर जाए। कार्यक्रम के समापन पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। जिसमें आगंतुक अतिथियों वह सभी ग्रामीणों ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया। आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों के साथ ही राजपाल सिंह तोमर, सेवा दास पटेल,सुनील जैन, मुकेश तनवे, आशीष चटकेले,तिलोक पटेल, राधेश्याम पटेल, अनिल बरोले भानु भाई पटेल, डॉक्टर एस एल गुप्ता,नरेश पटेल,अनिल वर्मा,भावेश बिल्लोरे,संदेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!