सोनभद्र

कोन ब्लाक के ग्राम पंचायत करहिया के वासिन ग्राम के प्रधान के द्वारा प्राथमिक विद्यालय वासिन से दिहवार बाबा तक सड़क का निमार्ण कार्य कराने

कोन ब्लाक के ग्राम पंचायत करहिया के वासिन ग्राम के प्रधान के द्वारा प्राथमिक विद्यालय वासिन से दिहवार बाबा तक सड़क का निमार्ण कार्य कराने

(बृजेश कुमार रिपोर्टर सोनभद्र) कोन ब्लाक के ग्राम पंचायत करहिया के वासिन ग्राम के प्रधान के द्वारा प्राथमिक विद्यालय वासिन से दिहवार बाबा तक सड़क का निमार्ण कार्य कराने का कार्य लगभग 4 साल पहले सुरु कराया गया कुछ बालू गिट्टी गिराकर कर सारा पैसा प्रधान और वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी सारा पैसा निकाल कर गमन कर दिया ग्रामीण ने कई बार प्रधान सचिव और रोजगार सेवक को सड़क बनाने के लिए बोलते रहे लेकिन सड़क का pcc कार्य नहीं कराया गया ग्रामीण ने तंग आकर मुख्य्मंत्री पोर्टल पर जब शिकायत किए तो अधिकारीयों ने 6माह पहले सड़क कुछ दूर तक बनवाये और वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी संजय यादव ने बालू गिट्टी नहीं मिलने करना बाकी कार्य करवा दिया जायेगा 6माह बीत गया लेकिन सड़क का कार्य नहीं कार्य नहीं कराए गए सड़क पर स्कूल होने के कारण प्रतिदिन स्कूल आने -जाने में बच्चे को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता ग्रामीणों ने कई बार शिकायत करने के बाद जिम्मेदारअधिकारी मौन बैठे ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी कोन को ध्यान आकर्षित करता हुए सड़क का शेष निर्माण कार्य मांग करते है इस मौके पर राजेंद्र गोड़, देव नारायण, राम जतन सत्य प्रकाश ग्रामीण मांजूद रहे है इस बाबत में कोन खण्ड अधिकारी ने सेल फोन से से खंड विकास अधिकारी से बात हुई तो बोले कि मैं इसको दिखाकर कार्य को पूरा करने की आश्वासन दे रहा हूं अब देखने की बात है सड़क का शेष करवाया जाता है या इसी तरह से सरकारी पैसा गमन करके टाल मटोल करते रहते है भविष्य के गर्भ में छिपा है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!