बिहार

भूतनाथ व डरसुर से 320 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक वाहन जप्त

भूतनाथ व डरसुर से 320 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक वाहन जप्त

Oplus_131072

समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर थाना की पुलिस ने क्षेत्र के दो जगहों से रविवार की रात भारी मात्रा में 320 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। वही पुलिस को देख कारोबारी भाग निकला। बरामद शराब भूतनाथ चौक से एक वाहन में लदा 280 अदद व डरसुर बंसवारी से 44 बोतल बरामद की गई है। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने

बताया कि गुप्त सुचना पर पीटीसी नीतीश कुमार के साथ भूतनाथ चौक पहुंचा तो कारोबारी निकला वही वाहन पर लदे 280 अदद शराब मिली। इधर डरसुर गांव से सअनि संजय कुमार ने एक बंसवारी में रखे 44 बोतल लवारिश अवस्था में शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों जगहों से बरामद शराब कौन मंगवाया था असली कारोबारी कौन है, पता लगया जा रहा है। क्षेत्र में पियक्कड़ों के बीच हड़कंप मच गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!