ताज़ा ख़बरें

गुमशुदा एवं अपहृत बच्चों की तलाश में खंडवा पुलिस का संवेदनशील अभियान

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा  गुमशुदा एवं अपहृत बच्चों की तलाश में खंडवा पुलिस का संवेदनशील अभियान
ऑपरेशन मुस्कान” के तहत 48 नाबालिग बच्चों को खोजकर किया गया दस्तयाब
खंडवा 02 मार्च 2025 खंडवा जिले में गुमशुदा एवं अपहृत बच्चों की तलाश के लिए चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत खंडवा पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण ज़ोन, इंदौर श्री अनुराग के निर्देशन एवं निमाड़ रेंज (खरगोन) के डीआईजी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के नेतृत्व में यह अभियान 01 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक जिलेभर में संचालित किया गया।जिले मे पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन मे विशेष पुलिस टीमों द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों व जिलों में गहन खोजबीन कर माह जनवरी एवं फरवरी मे कुल 48 गुमशुदा/अपहृत बालक एवं बालिकाओं को दस्तयाब किया गया। जिसमे से फरवरी माह मे 25 नाबालिग बालिकायें व एक नाबालिग बालक सहित कुल 26 नाबालिग बच्चों को दस्तयाब किया गया है। खंडवा पुलिस द्वारा दस्तयाब किए गए बालक/बालिकाओं को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को गुमशुदा एवं अपहृत बच्चों की शीघ्र दस्तयाबी हेतु विशेष निर्देश दिए गए। जिसमे अनुभाग एवं थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने सायबर सेल की मदद से अन्य राज्यों और जिलों में जाकर बच्चों को सुरक्षित रूप से खोजकर उनके परिवारों से मिलवाने में सफलता प्राप्त की। इस अभियान के तहत बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने और उनके पुनर्वास में भी सहायता की जा रही है।खंडवा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत की गई इस प्रभावी कार्रवाई से कई परिवारों को उनके बिछड़े हुए बच्चे वापस मिले हैं, जिससे समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। खंडवा पुलिस भविष्य में भी ऐसे संवेदनशील अभियानों को जारी रखेगी, ताकि जिले में हर बच्चा सुरक्षित रह सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!