
(महुली सोनभद्र रिपोर्ट नितेश कुमार)
विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवढ़ी के बघमंदवा में एक ठेकेदार के द्वारा पहाड़ी का लीज कराया गया है। जिसमें पत्थर तोड़ने का काम किया जाता है। ब्लास्टिंग का कार्य इस समय काफी जोरों से चल रहा है। ब्लास्टिंग इतना जोरदार हो रहा है कि अगल बगल के रहने वाले लोगों का घर तक दहल जा रहा है तथा लोगों में काफी डर बन गया है कि कभी भी किसी के उपर पत्थर गिर सकता है जिससे कभी भी बड़ा अनहोनी होने कि प्रबल सम्भावना है ब्लास्टिंग का भी कोई समय नहीं है आज दिनांक 2 मार्च 2025 को सेकरार अहमद जिला उपाध्यक्ष बसपा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने मौके पर पहुंचे जब देखा गया तो काफी ऊंचाई पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे तथा बगैर सेफ्टी के थे जो कभी भी बड़ी दुर्घटना होने कि प्रबल संभावना है। वहां पर यह भी देखा गया कि अगल बगल के खेतों में खेती लगा हुआ है वह ब्लास्टिंग के पत्थर से पुरी तरह चौपट हो गया है तथा खेती करने वाले को इतना डर बन गया है कि अपना खेती तक कटाई नहीं कर पा रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष बसपा सहित सभी गामिणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निवेदन किया है कि ब्लास्टिंग न कराया जाए जिससे कि गांव के रहने वाले रहवासी अमन चैन से रह सके। मुख्य रूप से उपस्थित अरविंद जायसवाल ग्राम प्रधान महुली, राजकुमार शर्मा भाजपा नेता, गौरीशंकर मिश्रा, महेंद्र बियार, हरिशंकर यादव युवा सपा नेता, कृष्ण कुमार यादव, उपस्थित रहे।