ताज़ा ख़बरें

गौ सेवक आनंद सिंह असवाल जी की असामयिक मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, दुखी हूं, और साथ ही चिंतित हूं उन दर्जनों गायों के लिए जिनकी देखभाल करने वाला अब इस दुनियों में नहीं रहे।

गौ सेवक आनंद सिंह असवाल जी की असामयिक मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, दुखी हूं, और साथ ही चिंतित हूं उन दर्जनों गायों के लिए जिनकी देखभाल करने वाला अब इस दुनियों में नहीं रहे।
विधानसभा रानीखेत के दूरस्थ गांव थापला में आनंद सिंह दाम्पत्य लम्बे समय से आवारा गौवंश की देखभाल करते हैं, बिना किसी सरकारी सहायता के अपने संसाधनों और अपनी मेहनत से पशुओं के लिए आश्रय दाता बने आनंद सिंह जी का ऐसे चले जाना अत्यंत पीड़ादायक है।
विधानसभा चुनाव प्रचार दौरान जब में वहां पहुंची तो असवाल जी ने कहा बिष्ट जी गायों को नदी पानी पीने के लिए रास्ते की दिक्कत है आपके विधायक बने तो सड़क बनवा दीजिएगा, जिसका क्षेत्रीय विधायक माननीय प्रमोद नैनवाल जी ने मेरी बात का संज्ञान लेकर अतिशीघ्र सड़क बनवा दी थी । सड़क बनते ही असवाल जी ने भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा और विधायक जी का धन्यवाद किया ।
मैं महिला पतंजलि काशीपुर की बहनों को भी उस गोशाला में ले गई ,उनकी गोभक्ति देखकर सारी बहनें बहुत खुश हुई , गौसेवा हेतु कुछ धनराशि भी वहां पर प्रदान की ।
उस बीहड़ जंगल के बीच गौसेवा से मंगल कर रहे असवाल जी कविताएं लिखते थे धर्म, यज्ञ आदि से उस वातावरण को ईश्वरमय बनवा देते थे ।
कई बार फुलारा जी ललित जी भाई साहब, डाक्टर गुप्ता जी हम लोग घंटों भाई साहब को सुनते थे ।
असवाल जी आपको विनम्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं
आपको भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें ,आपके परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ओम शांति

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!