
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
भाग्योदय भवन में द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ संपन्न हुआ त्रिदिवसीय शिव जयंती महोत्सव,
खंडवा।।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय खंडवा द्वारा परम पिता परमात्मा शिव का अवतरण दिवस “शिवजयंती महोत्सव” बड़े धूम-धाम से मनाया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजित कार्यक्रम में 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन एक ही स्थान पर आकर्षक श्रंगार के माध्यम से दर्शनार्थ रखे गए, साथ ही डिजिटल होलोग्राम शिवलिंग द्वारा थियेटर के माध्यम से परमात्म अनुभूति कराई गई, जो की दिनांक 24 से 27 फरवरी तक प्रतिदिन शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक भाग्योदय भवन आनंद नगर में जनमानस के दर्शनार्थ रखी गई,
आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन 24 फरवरी सोमवार को खंडवा के देवालयों के सम्मानीय पुरोहितों द्वारा सायं 5 बजे किया गया जिसमे आमंत्रित पुरोहितों द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंगों की महाआरती कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, उद्घाटन सत्र में पहुंचे पुरोहितों का बीके शक्ति दीदी एवं ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा स्वागत सत्कार किया तथा ईश्वरीय सौगात दी गई, इसी तारतम्य में 25 फरवरी, मंगलवार को संस्था के गुरुगोबिंद सिंग उद्यान एलआईजी कालोनी में प्रातः 8 बजे हर घर हरियाली हर घर खुशहाली कार्यक्रम के तहत शिव ध्वजारोहण किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा तथा स्थानीय वार्ड पार्षद, कालोनी निवासी तथा संस्था से जुड़े भाई बहने सम्मिलित हुए, सभी ने बगीचे में सामूहिक रूप से शिव ध्वजारोहण किया उक्त अवसर पर संस्था के शिव अरोरा जी ने इंडोर प्लांट्स की विशेषता बताते हुए पर्यावरण संवर्धन हेतु जागरूक किया, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भाग्योदय भवन में शिव जयंति महोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, प्रातः 8 बजे प्रारंभ होने वाले आयोजन में सामूहिक रूप से परम पिता शिव का ध्वजारोहण किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रख्यात कथावाचक आचार्य कृष्ण भारद्वाज, फादर जयंत जी , अधिवक्ता देवेंद्र यादव जी,सुनील जैन एवं संस्था के अनन्य अनुयायी शामिल हुए, सभी उपस्थित अतिथियों ने सभी को शिव जयन्ति की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की एवं सामूहिक रूप से द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन किये।