
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता
रोगी कल्याण समिति की बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधा बढ़ाने के दिये निर्देश
————–
कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय स्थित सिविल सर्जन कक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दादू , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी. जुगतावत, सिविल सर्जन डॉ. अनिरूध्द कौशल , डॉ. संजीव दीक्षित व रोगी कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रसव बढ़ाने व रेफर कम करने के निर्देश महिला चिकित्सा अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ दी जायें व मरीजों के प्रति चिकित्सा अधिकारी एवं स्टॉफ का व्यवहार मधुर हो , यह भी सुनिश्चित करें ।बैठक में निश्चेतना विशेषज्ञों को ऑन कॉल बुलाने संबंधी चर्चा की गई।बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने ई.ई. पी.डब्ल्यु.डी. को निर्देश दिये कि पानी की सप्लाय एक ही जगह से करने की व्यवस्था के लिये प्राक्कलन बनाकर रोगी कल्याण समिति से कार्य करायें ताकि अस्पताल में पानी का सप्लाय सभी वार्डों में सूचारू रूप से हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारी को सीपेज लाईन दुरूस्त करने के निर्देश दिये। अस्पताल में चादर एवं अन्य कपड़ों की धुलाई के लिये 2 लांड्री मशीन रोगी कल्याण समिति से खरीदे जाने के लिये सहमति दी गई।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने मरीजों व परिजनों के लिये पीने के साफ पानी के लिये वाटर कूलर और आर.ओ. सिस्टम लगाने के निर्देश दिए।उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में बंद कूलर व पंखे रिपेयरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने मरीजों के बैठने की बैंचों पर कवर लगवाने एवं ऑक्सीजन सिलेंडर लाने ले जाने के लिये 2 ट्रॉली खरीदने के लिये सहमति दी।उन्होंने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग हो एवं 6 माह में उनकी सर्विसिंग करवाई जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने नाक कान गला रोग विभाग में मरीजों की जांच के लिए ओ.ए.ई एवं बेरा के लिए उपकरण खरीदने की सहमति दी ताकि मरीजों को नवीन तकनीकी यंत्रों के द्वारा स्वास्थ्य लाभ मिल सके।