
थाने के दिवा परिसर में 24 फरवरी 2025 को थाने महानगर पालिका पूरे दल बल के साथ 18 साल पुरानी अनंत पार्क बिल्डिंग को तोड़ने आए ।थाने महानगर पालिक के उपायुक्त को बेरंग लौटना पड़ा। आम जनता हजारों की संख्या में रस्ते पे आके रास्ता रोक टीएमसी अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग को तोड़ने का उच्च न्यायालय में 18 दिन का शपथ पत्र दिया ।कि 18 दिन में सभी इलीगल बिल्डिंग तोड़ देंगे ।जब आम जनता और राज नेट्स ने सरकारी कर्मचारी से की बिल्डिंग तोड़ने का कोर्ट का आदेश है ।तो बताओ यह 18 सालों से रहते।जब बिल्डिंग बनी तब कहा थे । आप लोग फिर महिलाएं पेट्रोल से भरी बतलाया खुद पे डालने लाई।यह सब देखकर अधिकारी वापस लौट गए ।