बिहार

समस्तीपुर यातायात पुलिस की गजब कारनामा,आदमी पहचानकर काटते हैं चालान

समस्तीपुर यातायात पुलिस की गजब कारनामा,आदमी पहचानकर काटते हैं चालान

समस्तीपुर यातायात पुलिस पर गलत तरीके से चालान काटने का आरोप एक युवक ने लगाया है। समस्तीपुर यातायात पुलिस लोगों का चेहरा देखकर चालान काटते हैं। बताया जाता हैं कि समस्तीपुर यातायात पुलिस द्वारा मगरदही घाट पर मंगलवार की शाम चेक पोस्ट लगाया गया था। जहां पर यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा जिस दौरान बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले लोगों को चालान किया जा रहा था। इस दौरान कुछ वीडियो भी वायरल हो रहा हैं जिसमें साफ-साफ देखा जा रहा हैं कि समस्तीपुर यातायात पुलिस के जो लोग परिचित हैं,उसके पास हेल्मेट या लाइसेंस हो या न हो उसे आसानी से छोड़ दिया जा रहा हैं। दूसरी विडियो में ये भी साफ-साफ दिख रहा हैं कि एक पुलिस वाले बिना हेलमेट के वहां से आसानी से गुजर रहे,इस दौरान उनको न तो रोका गया और नहीं चालान किया गया।और यह भी देखा गया है ड्यूटी पर तैनात यातयात पुलिस के जवान बाइक पर बैठकर आराम फरमाते नजर आए।
आखिर समस्तीपुर यातायात पुलिस के इस रवैया से लोगों में अविश्वास पनप रहा हैं। वहीं स्थानीय दुकानदारों द्वारा भी बताया गया हैं कि समस्तीपुर यातायात पुलिस द्वारा इस तरह के रवैया बराबर किया जाता हैं,जब वो देखते हैं कि गरीब तबके के लोग हैं तो उसे रोककर चालन कर देते हैं और जब वो देखते हैं किसी बड़े लोगों या फिर उनके परिचित हैं तो उसे चालान नहीं करते हैं। हालांकि इस बात को दुकानदारों ने ऑन कैमरा बताने से इनकार कर दिया है।
आखिर कब तक चलेगी इस तरह के रवैया? अब देखना यह है विभाग इनपर कब तक और क्या कार्रवाई करती हैं।
*बाइट-पीड़ित युवक*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!