
सफलता की कहानी
आयुष्मान भारत योजना के तहत कान का हुआ सफल ऑपरेशन
खण्डवा – श्रीमती बसकर पति-दशरथ उम्र-35 वर्ष निवासी-सरई, ज़िला खंडवा के दाएं कान में अत्यधिक दर्द और मवाद बहने पर वह दिनांक 19 फरवरी 2025 को श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में आई थी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के एचओडी एवं नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील बाजोलिया को दिखाया। उनके द्वारा सभी आवश्यक जाँच एवं कान की ऑडियोमेट्रिक जाँच कराई, जिसमें पता चला कि कान के परदे में छेद हो गया है । उन्हें तुरंत भर्ती करके डॉ. सुनील बाजोलिया नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनमोल पाटील, डॉ. मरियम खान एवं निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. सीमा बामनिया एवं पूरी टीम द्वारा कान का सफल ऑपरेशन किया गया, जिसके कारण मरीज को सुनाई देने की क्षमता में बढ़ोत्तरी हुई । श्रीमती बसकर ने बताया कि मैं कान के दर्द से बहुत परेशान हो चुकी थी पूरे समय मवाद बहता रहता था फिर मुझे जानकारी मिली कि श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में सभी सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। मैंने डॉ. सुनील बाजोलिया नाक कान गला रोग विशेषज्ञ को दिखाया । डॉ. बाजोलिया एवं उनकी टीम द्वारा मेरा ऑपरेशन किया गया । अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं मुझे आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी सुविधा निःशुल्क मिली । इसके अलावा दवाइयाँ एवं स्वादिष्ट खाना भी समय पर मिला । श्रीमती बसकर एवं उनके परिवार द्वारा सरकार एवं सिविल सर्जन डॉ. अनिरूध्द कौशल एवं पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया।