रायगढ़

छत्तीसगढ़ – रायगढ़। खिचड़ी स्कूल के प्रधान पाठिका ने अपने पुत्र के जन्मदिवस पर कराया न्यौता भोज और दी गणवेश।

रायगढ़ - प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के अंतर्गत खिचरी स्कूल की प्रधान पाठिका ने अपने पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर स्कूल के बच्चों को पोषण आहार न्योता भोज कराया हैं।

खिचरी स्कूल के प्रधान पाठिका ने अपने पुत्र के जन्मदिवस पर कराया न्यौता भोज और दी गणवेश।

त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान 

रायगढ़ – प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के अंतर्गत खिचरी स्कूल की प्रधान पाठिका ने अपने पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर स्कूल के बच्चों को पोषण आहार न्योता भोज कराया हैं

समग्र शिक्षा प्राथमिक विद्यालय खिचरी में न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है। समग्र शिक्षा खिचरी के प्रधान पाठिका सरिता सिदार ने अपने दोनों पुत्र आयुष सिदार के जन्मदिवस के अवसर पर खिचरी के बच्चों को न्योता भोजन कराया गया। जिसमें बच्चों को उनका मनपसंद भोजन कराया गया। भोजन में पौष्टिक आहार के रूप में सेव, केला, अंगुर, अमरूद, पपीता, अंडा, पूड़ी, मटर पनीर व सलाद, पापड़ वितरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका ने बच्चों का लुक बदलते हुये नये गणवेश प्रदान किया। जिससे बच्चे निजी स्कूल के बच्चों की भांति आकर्षक लग रहे थे। गौरतलब प्रधान पाठक सरिता सिदार मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत से सम्मानित हैं। देखा जाए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार न्योता भोज को पालक व अन्य वर्ग प्रशंसा कर रहे है। इसी के तहत बड़ी संख्या हर वर्ग के लोग विभिन्न मौके विभिन्न स्कूलों में जाकर न्योता भोज आयोजन कर रहे है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!